दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो जाएगा और 4 मई से इसका तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। लेकिन लॉकडाउन के लंबे दौर के बाद भी कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैंं। अकेले दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 3738 पहुंच गई है। वहीं नोएडा में शुक्रवार को 12 नए केस सामने आए और फरीदाबाद में अचानक से 8 नए केस आए। वहीं तमाम सख्ती के बाद भी आज सुबह(2 मई) गाजीपुर सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम देखा और साामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ गईं। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा और यूपी के बॉर्डर सील हैं, जिसके चलते दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच चल रही है।
छात्रों को लाने दिल्ली से 40 बसें पहुंचीं कोटा, गाजियाबाद में तीन संक्रमितों की पुष्टि