कोरोना से बचाव के लिए घर में रुका पति, बार-बार बजा मोबाइल, पत्नी पहुंच गई थाने

आगरा में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। थाना जगदीशपुरा के एक मोहल्ले में पति-पत्नी के बीच मोबाइल ने रार करा दी। सोमवार को लॉकडाउन होने के बावजूद दोनों थाने पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह समझा- बुझाकर दोनों को घर भेजा।


दरअसल, जगदीशपुरा क्षेत्र का युवक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर घर में ही रह रहा है। वो घर से बाहर नहीं निकल रहा है। रविवार रात को युवक के मोबाइल पर बार-बार कॉल आ रहा था। युवक बात नहीं कर रहा था। 

पत्नी को उसकी हरकतों पर शक हो गया। पत्नी ने पूछा कि क्या किसी युवती का फोन आ रहा है। पति ने मना कर दिया। इसके बावजूद पत्नी बार-बार शक करने लगी। गुस्से में पति ने मोबाइल तोड़ दिया। इससे पत्नी नाराज हो गई। दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।