कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आगरा समेत कई जिलों में लॉकडाउन कर दिया है। इसके बावजूद कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर दूसरों के लिए खतरा बन रहे हैं।
ऐसे लोगों को आगरा की बाह तहसील के गांव सुनरट्टी निवासी गरीब पिता बुन्दू शेख उर्फ बूंदी से सीखना चाहिए। उन्होंने महामारी के प्रकोप को देखते हुए अपनी बेटी का निकाह टाल दिया। वो कोरोना महामारी खत्म होने के बाद बिटिया की शादी करेंगे।
सोमवार को सुनरट्टी में बुन्दू शेख उर्फ बूंदी की बेटी नगमा बानो की इटावा से बरात आनी थी। उन्होंने शादी को स्थगित कर दिया। रिश्ता इटावा के हासिम शेख के साथ तय हुआ था। हलवाई आ गए थे। शामियाना आदि लग गया था।