मुजफ्फरनगर से देवंबद तक होने वाले दोहरीकरण कार्य के चलते एक बार फिर एक से छह मार्च तक ट्रेनें बाधित रहेंगी। जिसके चलते होली पर्व पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
इस दौरान मुजफ्फरनगर, बामनहेरी, रोहाना कलां, देवबंद स्टेशन पर कार्य किया जाएगा। रेलवे ने इस कार्य से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।
इस छह मार्च तक होने वाले कार्य के चलते एक मार्च को दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, दिल्ली-सहारनुपर पैसेंजर, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। नौचंदी एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस का संचालन मेरठ और दिल्ली-अंबाला पैसेंजर का संचालन सहारनपुर तक किया जाएगा।
दो मार्च को दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस, मुदरई-देहरादून एक्सप्रेस, कोच्चिवली-देहरादून एक्सप्रेस, दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस और दिल्ली-अंबाला मेमू होंगी।
9 से 15 मार्च तक बंद रहेंगे बैंक
बैंक यूनियन के आह्वान पर होली के बाद सात दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की ओर से तीन दिवसीय हड़ताल के चलते पूरे हफ्ते कार्य प्रभावित रहेगा। मार्च माह में नौ और दस मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 11 से 13 मार्च तक हड़ताल रहेगी। 14 मार्च द्वितीय शनिवार और 15 को रविवार है। ऐसे में सात दिन बैंक बंद रहेंगे।