सहारनपुर जनपद में देवबंद के तलहेड़ी बुजर्ग गांव में कार पर पत्थर मारने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय सलाहकार सहित पांच लोग घायल हो गए।
तलहेड़ी बुजुर्ग गांव निवासी पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय सलाहकार हाजी मुर्तजा रविवार को तलहेड़ी बस स्टैंड के निकट स्थित बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में आए थे। शाम करीब चार बजे वह अपने दो साथियों के साथ कार से घर लौट रहे थे। शेरपुर बस्ती के निकट एक युवक ने कार की तरफ पत्थर उछाल दिया, जिससे कार का शीशा टूट गया। हाजी मुर्तजा ने पत्थर फेंकने वाले युवक को डांट दिया। युवक ने फोन कर गांव के लोगों को बुला लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव शुरू हो गया। हाजी मुर्तजा और उन्हीं के पक्ष के मो. मारूफ (45), अब्दुल गफ्फार (60), मूसा (27) और गुलफाम (25) घायल हो गए।
सूचना पर इंस्पेक्टर यज्ञदत्त शर्मा और एसएसआई ज्ञानेंद्र सिरोही फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं आया।